टीवी सीरियल की सबसे बड़ी विलेन का पहला लुक आया सामने, कमोलिका के लुक में दिखीं हिना खान

hina khan as komolika
अपने लुक के बारे में बात करते हुए हिना खान ने कहा - 'लोगों की मुझसे बहुत उम्मीदे हैं। उन पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। कमोलिका आज भी लोगों के घर का एक अहम हिस्सा है। इस किरदार ने लोगों के दिल और दिमाग पर कब्जा जमा लिया है। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि पहले जैसे कमोलिका के किरदार का तड़का इस बार भी लेकर आऊं लेकिन नए अंदाज में।'
हिना खान ने अपने करियर में अभी तक कोई ऐसा किरदार नहीं निभाया है जो ग्रे शेड में हो। ऐसे में हिना को इस लुक में देखना उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है। कमोलिका पर बात करते हुए हिना खान ने कहा - 'कमोलिका का किरदार पूरी तरह से नकारात्मक नहीं है। इस किरदार के बहुत सारे शेड है जो कि कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। दर्शक मुझे एक नए अवतार में देखेंगे
No comments:
Post a Comment