z35W7z4v9z8w

Thursday, October 11, 2018

story-pro-kabaddi-2018-pardeep-shines-as-patna-pirates-beat-up-yoddha

PKL 2018: रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-41 हराया

PKL 2018: रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-41 हराया

गत चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने गुरूवार को प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 43-41 से हरा दिया।
PKL 2018- Patna vs UP Yodha
गत चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने गुरूवार को प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 43-41 से हरा दिया। इस जीत में स्टार रेडर और कप्तान प्रदीप नरवाल के 16 अंक हासिल करके सबसे बड़ा योगदान दिया। पटना की दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों 26-42 से करारी मात खानी पड़ी थी। वहीं यूपी की दो मैचों में यह पहली हार है। टीम ने अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हराया था।
यूपी योद्धा की टीम ने मैच में शानदार शुरूआत की और दो मिनट के अंदर ही 4-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद हालांकि पटना पाइरेट्स ने वापसी कर मध्यांतर तक 21-20 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा और मैच के 35वें मिनट में दोनों टीमें का स्कोर 37-37 का था। इसके बाद नरवाल ने दो अंक जुटा कर टीम को 39-37 से आगे कर दिया। इसके बाद टीम ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा और 43-41 से मैच अपने नाम कर लिया।

PKL 2018: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 48-37 से हराया

यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव ने 12 अंक बनाये। पटना के लिए प्रदीप और दीपक के अलावा जवाहर ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। टीम ने रेड से 26, टैकल से 11, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 12, कप्तान ऋषांक देवडिगा ने आठ और प्रशांत कुमार राय ने छह अंक अर्जित किए। यूपी की टीम ने रेड से 27, टैकल से 7, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।

 

 

 

No comments:

Post a Comment